पिता की तहरीर पर पति समेत पांच पर दर्ज हुआ केस
Unnao News - सफीपुर के न्यामतपुर गांव में विवाहिता प्रीती की मौत के बाद उसके पिता की तहरीर पर पति राहुल और चार अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रीती का विवाह 10 जून 2022 को हुआ था। दहेज की मांग को...

सफीपुर। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में में विवाहिता की मौत के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत पांच परिजनों पर केस दर्ज किया गया है। औरास थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवचरण पुत्र रामनरेश ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 10 जून 2022 को सीएम सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पुत्री प्रीती का विवाह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के न्यामतपुर गांव निवासी राहुल पुत्र गोले के साथ किया था। उसके एक पुत्री आरूषी व पुत्र आरुष भी है। विवाह के बाद से ही पति राहुल ससुर गोले, देवर रवि, ननद कल्पना व सास दहेज में बाइक व नगदी देने की मांग कर बेटी प्रीती को प्रताड़ित करने लगे। 20 अप्रैल को राहुल बेटी प्रीती को लेकर मायके औरास आया और बाइक व नगद रुपए देने का दबाव बनाने लगा। असमर्थता प्रकट करने के बाद शाम को दोनों वापस न्यामतपुर चले गए। आरोप है कि सोमवार को पति राहुल समेत उक्त सभी पांच लोगों ने प्रीती की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।