Three-Day Religious Festival Concludes at Maa Behesharani Temple Dhankheda मां बेहेशरानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsThree-Day Religious Festival Concludes at Maa Behesharani Temple Dhankheda

मां बेहेशरानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

Unnao News - धानीखेड़ा स्थित मां बेहेशरानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंतिम दिन दुर्गा शप्तशती पाठ, हवन-पूजन, कन्या भोज आदि आयोजित किए गए। ग्रामीणों ने शिलाओं का पूजन किया और बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 12 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
मां बेहेशरानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

बारासगवर। धानीखेड़ा स्थित मां बेहेशरानी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंतिम दिन शुक्रवार को दुर्गा शप्तशती पाठ, हवन-पूजन, कन्या भोज आदि कार्यक्रम हुए। परंपरागत 111 वें धार्मिकोत्सव में नवरात्र चतुर्दशी शुक्रवार सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गए। गांव की चौहद्दी में स्थित शिलाओं का ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भ्रमण कर पूजन किया। वहीं बड़ी संख्या में भक्तों ने माता रानी के दरबार पहुंच दर्शन कर माथा टेका और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य सीताराम ने विधि.विधान से हवन पूजन कराया। आचार्य श्रीराम ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। इस मौके पर दिलीप प्रधान, चंद्रिका, गिरधारी, कुलदीप, जीतू, पुत्ती, सुमित, शिवम, वकील आनंद द्विवेदी, मुन्ना, रामू, रामबाबू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।