Tragic Accident Mother and Sister Die in Bike Crash Brother Critical बेकाबू बाइक खाई में गिरने से मां-बहन की मौत, भाई गंभीर , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Accident Mother and Sister Die in Bike Crash Brother Critical

बेकाबू बाइक खाई में गिरने से मां-बहन की मौत, भाई गंभीर

Unnao News - बीघापुर के लालाखेड़ा गांव में एक तेज रफ्तार बाइक खाई में गिर गई, जिसमें मां और बहन की मौत हो गई। भाई देवेंद्र गंभीर रूप से घायल है। तीनों रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 11 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बाइक खाई में गिरने से मां-बहन की मौत, भाई गंभीर

बीघापुर, संवाददाता। निबई चौकी क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव में शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में मां और बहन की मौत हो गई। भाई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब भाई बाइक चलाकर अपनी मां और बहन को लेकर सातन गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहा था। सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी भाई की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अचलगंज थाना क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले रामलाल गौतम का 24 वर्षीय बेटा देवेंद्र शनिवार रात अपनी 45 वर्षीय मां सन्नो देवी, 17 वर्षीय बहन दिव्यांशी के साथ अपने मवैया गांव से सातन गांव निवासी रिश्तेदार के घर जा रहा था।

इसी दौरान बीघापुर थाने के निबई चौकी क्षेत्र में लालाखेड़ा गांव में मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक खाई में गिर गई। हादसे में मां सन्नो देवी, बहन दिव्यांशी और बाइक चला रहे देवेंद्र जख्मी हो गए। देवेंद्र का पैर टूट गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बीघापुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मां सन्नो और बहन दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जख्मी देवेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।