संयुक्त अरब अमीरात का शाही परिवार करायेगा मत्स्य पालन
Unnao News - उन्नाव के सराय कटियान गांव में औद्योगिक गलियारे में यूएई के शाही परिवार ने मत्स्य पालन के लिए चार हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है। एक्वा कल्चर कंपनी के माध्यम से यह निवेश किया जाएगा,...

उन्नाव। सराय कटियान गांव में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारे (इंडस्टियल काॅरीडोर) में यूएई का शाही परिवार मत्स्य पालन कराएगा।इसके लिए शाही परिवार एक्वा कल्चर कंपनी के ज़रिए चार हज़ार करोड़ रुपयों का निवेश करेंगे।इस निवेश को कंपनी के चेयरमैन व शाही परिवार के सदस्य ने मंजूरी भी दे दी है।संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक नामी कंपनी एक्वा कल्चर ने औद्योगिक गलियारे में निवेश की इच्छा जाहिर की थी। बीते दिनों कंपनी के अधिकारियों ने औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण कर बिजली, सड़क, पानी आदि की व्यवस्थाओं सहित कुल 15 बिंदुओं की जानकारी मांगी थी । अब यहाँ फिश हैचरी, फिश प्रोसेसिंग प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, फिश फीड प्लांट बनेगा।
जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने जा रही है। इसमें लघु, उद्यम इकाइयों की स्थापना की जानी है। इसमें ही गंगा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे भी औद्योगिक गलियारा बनाने की पहल दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी। इसके लिए बिछिया ब्लाक क्षेत्र के सराय कटियान व मुर्तजानगर गांव में गलियारे बनाने के लिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। अब यहाँ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का शाही परिवार मत्स्य पालन में बड़ा निवेश करेगा। यूएई के शाही परिवार के सदस्य और एक्वॉब्रिज होल्डिंग्स के चेयरमैन शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम ने 461 मिलियन डॉलर (करीब 4000 करोड़ रुपये) के निवेश को मंजूरी दे दी है। दुबई में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शेख मकतूम को राज्य सरकार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए यूपी आने का न्योता भी दिया है। 186 करोड़ का बजट स्वीकृत औद्योगिक गलियारे में पोलैंड की कंपनी कैन पैक और यूएई की कंपनी एक्वा कल्चर ने निवेश करने पर हामी भरी है। ऐसे में शासन ने औद्योगिक गलियारे में सड़क, बिजली, पानी ड्रेनेज समेत अन्य संसाधनों का काम करने के लिए 186 करोड रुपए की मंजूरी दी है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के प्रयास से तैयार हो रहे औद्योगिक गलियारे के लिए प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा डीएम को प्रशस्ति पत्र भी पूर्व में दिया जा चुका है। औद्योगिक गलियारा एक नजर में -सराय कटियान व मुर्तजानगर गांव में बनेगा गलियारा -लगभग 132 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहीत -पांच सौ बीघा क्षेत्रफल में विकसित होगा गलियारा -प्लास्टिक, केमिकल, एल्युमिनियम के डिब्बों, कांच की बोतल व धातु के ढक्कन आदि का होगा निर्माण -सौ से अधिक इकाईयों के स्थापित होने का अनुमान -132 केवी विद्युत उपकेंद्र का होगा निर्माण -30 मीटर चौड़ी होगी सड़क -चार लाख लीटर पानी की होगी व्यवस्था -गलियारे में हरियाली के लिए होगा पौधरोपण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।