निजी अस्पताल में युवक की मौत पर जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित
Unnao News - उन्नाव के आदर्शनगर मोहल्ले में निजी अस्पताल में भर्ती युवक निर्मल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम में पैसे जमा कराने के बावजूद समय पर इलाज नहीं किया गया। सीएमओ ने...

उन्नाव। शहर के आदर्शनगर मोहल्ला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती युवक की मौत मामले में सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच पड़ताल के बाद टीम से रिपोर्ट सौपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बतातें चलें कि गंगाघाट क्षेत्र के अगेहरा गांव के रहने वाले स्व. सीताराम का अड़तीस वर्षीय बेटा निर्मल 18 अप्रैल को सड़क हादसे में जख्मी हो गया था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर हैलेट रेफर कर दिया। लेकिन कुछ लोगों के कहने पर निर्मल को परिजनों ने आदर्शनगर नहर से पास स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि इलाज के नाम पर नर्सिंग होम में रुपये जमा कराए गए। इसके कुछ देर बाद ही पति की हालत गंभीर बताकर दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी। जबकि मौत पहले ही हो गई थी। रुपये ऐठने के लिए आईसीयू में लगाए रहे। परिजनों ने इसके बाद शव रखकर हंगामा किया था। सदर विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों से शव का पोस्टमार्टस कराया गया। मामले में प्रभारी सीएमओ डॉ.एचएन प्रसाद ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।