डीएम, सीडीओ ने पूजन कर स्वीमिंग का पूल का किया शुभारंभ
Unnao News - उन्नाव के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तरणताल (स्वीमिंग पूल) का शुभारंभ डीएम गौरांग राठी और सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने किया। खिलाड़ी अब तैराकी का प्रशिक्षण ले सकेंगे, जो सुबह 5:30 से 8:30 और शाम 4 से 7 बजे...

उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित तरणताल (स्वीमिंग पूल) का शुभारंभ मंगलवार को डीएम गौरांग राठी व सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने हवन पूजन के साथ किया। अब खिलाड़ी तैराकी का प्रशिक्षण ले सकते हैं। सुबह सुबह 5:30 बजे से 8:30 तक व शाम 4 से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में तरणताल (स्वीमिंग पूल) में खिलाड़ी तैराकी का प्रशिक्षण लेते हैं। लेकिन मोटर और इसके बाद फिल्टर में दिक्कत आने से प्रशिक्षण शुरू होने में देरी हो गई। बुधवार को डीएम ने शुभारंभ किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि शुभारंभ हो गया है। खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए जीवन रक्षक विकास अवस्थी से कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। दो पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूरी है। बताया कि नियमित प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके लिए उन्हें पूरे पहले माह 310 व प्रत्येक माह 210 रुपये है। वहीं शौकिया खिलाड़ी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हें पहले महीने 610 और प्रत्येक माह 500 रुपये फीस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।