पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने दी जान
Unnao News - पिपरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। उसके पिता ने सास-ससुर और एक अज्ञात व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। युवक की पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिससे वह आहत था। पुलिस ने...

चकलवंशी, संवाददाता। आसीवन के पिपरी गांव में युवक का सोमवार सुबह पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। पिता ने सास-ससुर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने जान दे दी। पिपरी गांव के रहने वाले कमलेश का 25 वर्षीय बेटा सांवल का सोमवार सुबह गांव के बाहर राम खेलावन के बगीचे में पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे शव लटकता हुआ मिला। सांवल के पिता कमलेश का कहना है कि बेटे का बहू संत कुमारी से विवाद चल रहा था। रविवार को पत्नी से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी गई थी। कुरसठ चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों पक्षों को बुलवाकर समझौता करवाया था। बहू अपने पिता घनश्याम व मां कलावती के साथ डेढ़ साल की बेटी कामिनी को लेकर मायके चली गई थी। इससे आहत होकर बेटे ने यह कदम उठा लिया। सांवल के पिता ने बरवट गांव निवासी ससुर कमलेश, सास कलावती और आसीवन थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी मौसा महाबीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सांवल के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।