UP Agra 10 Districts to apply for Agniveer Recruitment Online Exam till 10th April अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra 10 Districts to apply for Agniveer Recruitment Online Exam till 10th April

अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल

  • सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अन्तर्गत थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जानें डिटेल

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, आगराTue, 18 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अन्तर्गत थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं। आवेदन का मौका आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा के युवाओं को मिलेगा। परीक्षा ऑनलाइन लिखित होगी। आवेदन 12 मार्च से जारी हैं।

तारीख

परीक्षा के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। परीक्षा जून में आयोजित की जानी हैं।

पात्रता

परीक्षा के लिए ऊपर लिखे जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए युवा 8वीं, 10वीं पास या पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक होने चाहिए। ट्रेड के अनुसार पात्रता जरूरी है। इसके अलावा युवाओं की उम्र 17.5 से 21 वर्ष की होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 10 तक करें आवेदन, इन 12 जिलों के युवाओं को मौका

ट्रेड

अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा।

पोस्ट

अग्निवीर की भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी स्टॉफ, क्लर्क, ट्रेडमेन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती, धर्मगुरू, नर्सिंग, सहयोगी, सिपाही, फार्मासिस्ट आदि श्रेणी में की जाएगी

आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। जारी सूचना के अनुसार पोस्ट के लिए फार्म भरें।

परीक्षा

- परीक्षा इस बार 13 भाषाओं में -ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थियों की सुविधानुसार उन्हें भाषा चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

- लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण होगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी।

- क्लर्क के उम्मीदवारों को आनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में कई बदलाव किए हैं। दौड़ के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा, दो श्रेणियों में आवेदन की सुविधा भी रहेगी और अनुकूलनशीलता परीक्षण जैसी नई चुनौतियां अभ्यर्थियों की क्षमता को और बेहतर ढंग से जांचने में मदद करेंगी। सफल अभ्यर्थियों की विस्तृत चिकित्सा जांच होगी।