अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल
- सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अन्तर्गत थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जानें डिटेल

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अन्तर्गत थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं। आवेदन का मौका आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा के युवाओं को मिलेगा। परीक्षा ऑनलाइन लिखित होगी। आवेदन 12 मार्च से जारी हैं।
तारीख
परीक्षा के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। परीक्षा जून में आयोजित की जानी हैं।
पात्रता
परीक्षा के लिए ऊपर लिखे जिलों के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए युवा 8वीं, 10वीं पास या पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक होने चाहिए। ट्रेड के अनुसार पात्रता जरूरी है। इसके अलावा युवाओं की उम्र 17.5 से 21 वर्ष की होनी चाहिए।
ट्रेड
अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा।
पोस्ट
अग्निवीर की भर्ती जनरल ड्यूटी, तकनीकी स्टॉफ, क्लर्क, ट्रेडमेन, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती, धर्मगुरू, नर्सिंग, सहयोगी, सिपाही, फार्मासिस्ट आदि श्रेणी में की जाएगी
आवेदन
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। जारी सूचना के अनुसार पोस्ट के लिए फार्म भरें।
परीक्षा
- परीक्षा इस बार 13 भाषाओं में -ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थियों की सुविधानुसार उन्हें भाषा चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
- लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण होगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी।
- क्लर्क के उम्मीदवारों को आनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में कई बदलाव किए हैं। दौड़ के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा, दो श्रेणियों में आवेदन की सुविधा भी रहेगी और अनुकूलनशीलता परीक्षण जैसी नई चुनौतियां अभ्यर्थियों की क्षमता को और बेहतर ढंग से जांचने में मदद करेंगी। सफल अभ्यर्थियों की विस्तृत चिकित्सा जांच होगी।