UP CM Yogi Adityanath in Agra with 634 crore projects Today visit Nath Community Temple after 12 years सीएम योगी 13 साल बाद आएंगे नाथ संप्रदाय के मंदिर, आगरा को देंगे 634 करोड़ की सौगात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath in Agra with 634 crore projects Today visit Nath Community Temple after 12 years

सीएम योगी 13 साल बाद आएंगे नाथ संप्रदाय के मंदिर, आगरा को देंगे 634 करोड़ की सौगात

  • सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा आ रहे हैं। वह 13 साल बाद नाथ संप्रदाय के श्री सिद्ध दरियानाथ मंदिर में पहुंचेंगे। यहां के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद थामसन छात्रावास में धर्मसभा को संबोधित करेंगे।

Srishti Kunj विशेष संवाददाता, आगराWed, 26 March 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी 13 साल बाद आएंगे नाथ संप्रदाय के मंदिर, आगरा को देंगे 634 करोड़ की सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा आ रहे हैं। वह 13 साल बाद नाथ संप्रदाय के श्री सिद्ध दरियानाथ मंदिर में पहुंचेंगे। यहां के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद थामसन छात्रावास में धर्मसभा को संबोधित करेंगे। वहीं जीआईसी में सरकार के आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ 634 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ वर्ष 2013 में सांसद के रूप में आखिरी बार इस मंदिर में आए थे। तब योगी सिद्धनाथ के निधन पर आए थे। उससे पहले 2003 में एक शंखाढाल कार्यक्रम में आए थे। उसके बाद 2009 में हिन्दू युवा वाहिनी के विस्तार के सिलसिले में दरियानाथ मंदिर आए थे।

इस बार वह योगी सिद्धनाथ के शंखाढाल कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। वह यहां नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री जब जीआईसी मैदान में पहुंचेंगे तो वहां ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पीएम योजना के तहत बनने वाली सड़कों, लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रहीं सड़कों के निर्माण वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही कुछ और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस राशि से 127 प्रोजेक्ट का काम होगा। इनमें से चार प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना और एक प्रोजेक्ट विभागीय निधि से एडीए ने पूरा कराया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; योगी

इन कार्यों का होगा शिलान्यास/लोकार्पण

- 400 करोड़ से सड़कों के निर्माण का कार्य

- शहीद स्मारक में ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम 4.58 करोड

- शहीद स्मारक में सौंदर्याकरण और म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 3.55 करोड

- आगरा किला की चारदीवारी की फसाड लाइट 4.28 करोड़

- फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा पर फसाड लाइट का कार्य 2.61 करोड़

- रमाडा अंडरपास के सुंदरीकरण व लाइटिंग का कार्य 1.45 करोड़

मंदिर परिसर को सजाया

मंदिर परिसर को विभिन्न फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंगें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जमात ही नाथ संप्रदाय की संवैधानिक व्यवस्था की बॉडी है, जिसके तहत शंखाढाल कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इस आयोजन में 1000 साधु पहुंचे हैं। मंगलवार शाम भजन संध्या हुई, जबकि रात 11 बजे से शंखाढाल पूजा प्रारंभ हुई, जो ब्रह्म मुहूर्त तक चलेगी। इसके बाद उपदेशी साधु दर्शन देंगे और सुबह समाधि दर्शन खुलेंगे।

शाही बग्घी पर संत

राजामंडी स्थित दरिया नाथ मंदिर से जुड़े भूपेश कालरा, पीयूष श्रीवास्तव और केके अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में संतों का समागम शाही बग्घी में सवार होकर हो रहा है। वह सजी हुई शाही बग्धी में सवार होकर थामसन छात्रावास से मंदिर तक पहुंच रहे हैं। इन संतों को आसपास के कई होटलों में ठहराया गया है। कुछ संत दरियानाथ मंदिर में ही रहेंगे।

महंत संपन्न कराएंगे पूजा

12 के रमतो के महंत योगी श्रीकृष्ण नाथ महाराज और 18 के रमतों के महंत योगी समुंदर नाथ महाराज तपस्वी एवं जमात द्वारा पूजा संपन्न कराई जाएगी। महंत पीर योगी शेर नाथ बापू, देवनाथ महाराज और योगी पीर बालक नाथ महाराज कार्यक्रम में पहुंचे। मंदिर के भक्तों के द्वारा इन्हें शाही बग्घी में बैठाकर पुष्प वर्षा करते हुए कार्यक्रम परिसर तक लाया गया।

रूट का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल ने टाटा गेट से शंकरगढ़ पुलिया, पंचकुइया और जीआईसी मैदान के आसपास अतिक्रमण हटाया। सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों के चालान किए गए। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल और दरियानाथ मंदिर तक के रूट का निरीक्षण कर निर्देश दिए।