मायके बुलाकर प्रेमी से पति को मरवाई गोली, एक घंटे कार में घुमाकर छोड़ा, 11 दिन से गायब
- मैनपुरी में शादी के 8 माह बाद पत्नी ने पति को मायके बुलाया और रास्ते में प्रेमी से गोली मरवा दी। गंभीर रूप से घायल पति को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पर कुर्रा पुलिस ने 18 मार्च को ही आरोपी प्रेमी और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मैनपुरी में शादी के 8 माह बाद पत्नी ने पति को मायके बुलाया और रास्ते में प्रेमी से गोली मरवा दी। गंभीर रूप से घायल पति को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पर कुर्रा पुलिस ने 18 मार्च को ही आरोपी प्रेमी और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को परिजनों के साथ एसपी के पास पहुंचे पीड़ित ने पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। कुर्रा पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर निवासी टीटू पुत्र कुंवरपाल ने 18 मार्च को कुर्रा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके भाई आकाश की 8 माह पहले कुर्रा के मोहब्बतपुर निवासी अंजली के साथ शादी हुई है। ससुराल आने के बाद अंजली मोहब्बतपुर निवासी अपने प्रेमी वीरपाल से बात करती थी। उसका विरोध किया गया तो वह मायके चली गई। आरोप लगाया कि अंजली ने 18 मार्च को फोन करके अपने पति आकाश को मोहब्बतपुर बुलाया। आकाश पत्नी से मिलने मोहब्बतपुर जा रहा था। तभी रास्ते में नगला मठिया मार्ग के निकट कार सवार लोगों ने उसे रोक लिया।
कार सवार पत्नी का प्रेमी वीरपाल प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति निवासी मोहब्बतपुर ने अपने चार साथियों के साथ उसके भाई आकाश को गाड़ी में डाल लिया और बहादुरपुर की पुलिया के निकट ले गए और उसे गोली मार दी। टांग में गोली लगने से वह घायल होकर बेहोश हो गया। आरोपी उसके भाई को एक घंटे तक कार में घुमाते रहे और बाद में उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जान का खतरा
पत्नी ने मायके से आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया और रास्ते में उसे गोली मरवा दी। पीड़ित का कहना है कि कुर्रा पुलिस ने घटना का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है जिससे उसके भाई की जान को खतरा बना हुआ है।
11 मार्च को विवाद करके गई थी मायके
गोली लगने से घायल आकाश ने बताया कि 11 मार्च को उसकी पत्नी विवाद करके मायके चली गई थी। वह अपने प्रेमी से बात करती है। जब उसे रोका गया तो उसने अपने प्रेमी से गोली मरवा दी। घायल ने बताया कि कुर्रा पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही।