यूपी में पशु तस्कर का हाफ एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, तमंचा-बाइक बरामद
- यूपी के कुशीनगर में शनिवार को सुबह यूपी पुलिस की कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। यूपी पुलिस के हाफ एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

यूपी के कुशीनगर में शनिवार को सुबह यूपी पुलिस की कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। यूपी पुलिस के हाफ एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एसपी संतोष मिश्र के मीडिया सेल ने बताया कि शनिवार को तड़के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र में एक पशु तस्कर की सूचना प्राप्त हुई थी। टिप के आधार पर तत्काल योजना बनाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना कुबेरस्थान, थाना कोतवाली पडरौना, थाना रविन्द्रनगर धूस व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुबेस्थान क्षेत्रान्तर्गत कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। उसकी पहचान मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा, 2 जिन्दा, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, लकड़ी का ठीहा, चाकू, रस्सी तथा मोबाइल फोन व 720 रुपये नगद बरामद किया गया है। उसे ईलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। उसके खिलाफ चार्जशीट तैयार कर दाखिल करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुठभेड़ में शामिल रही यह पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज पंत, प्रभारी निरीक्षक पडरौना कोतवाली रवि राय, थानाध्यक्ष कुबेरस्थान स्वतंत्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रवींद्रनगर धूस विनय कुमार मिश्रा तथा इस सभी थानों की टीम।