UP Weather Report Today heat wave alert Temperature rises to 42 degrees IMD Forecast Relief from Friday evening UP Weather: चिलचिलाती धूप-गर्म हवा से यूपी परेशान, पारा पहुंचा 42 डिग्री, आज शाम से राहत के आसार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today heat wave alert Temperature rises to 42 degrees IMD Forecast Relief from Friday evening

UP Weather: चिलचिलाती धूप-गर्म हवा से यूपी परेशान, पारा पहुंचा 42 डिग्री, आज शाम से राहत के आसार

यूपी में तेज शुष्क और गर्म हवा के थपेड़े, ऊपर से तीखी धूप ने परेशान किया हुआ है। गुरुवार को गर्मी से यूपी बेहाल रहा। दिन का पारा पिछले दो दिनों के मुकाबले बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से मामूली राहत दे सकता है।

Srishti Kunj Fri, 25 April 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: चिलचिलाती धूप-गर्म हवा से यूपी परेशान, पारा पहुंचा 42 डिग्री, आज शाम से राहत के आसार

यूपी में तेज शुष्क और गर्म हवा के थपेड़े, ऊपर से तीखी धूप ने परेशान किया हुआ है। गुरुवार को गर्मी से यूपी बेहाल रहा। दिन का पारा पिछले दो दिनों के मुकाबले बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से मामूली राहत दे सकता है। बादलों की आवाजाही से तापमान के चढ़ने का सिलसिला एक दो दिन के लिए थम सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.8 तथा न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी ने तीन दिनों से यूपी को बेहाल किया हुआ है। लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो रहा है। इसका असर आज यानि शुक्रवार को दोपहर या शाम के बाद दिखेगा। दो दिन बादलों की आवाजाही रहेगी जिससे धूप का असर कुछ कम रहेगा। क्योंकि विक्षोभ वायुमंडल में काफी ऊंचाई पर है इसलिए कमजोर है। बूंदाबांदी तभी हो सकती है जब कि इसे पुरवा की नमी मिले। यह फिलहाल मध्य यूपी के ऊपर से गुजरते विक्षोभ में संभव नहीं लग रहा है। यूपी - बिहार की सीमा पर इसका पुरवा से मेल होगा जिससे पूर्वांचल के जिलों में बूंदाबांदी या बौछार पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:जिहाद मुबारक हो, पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट, बुलंदशहर से 2 गिरफ्तार

वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.7 अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।शाम होते ही थमी हवा, उमस बढ़ीदिन में जहां तेज गर्म हवा के झोंके चल रहे थे वहीं शाम को ऐसा लगा कि जैसे यह रुक सी गई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रात नौ बजे तक हवा की गति एक किलोमीटर प्रतिघंटा से भी कम थी। दिन में पड़ी गर्मी के कारण इमारतों से लेकर सड़कें तक तप रही थीं। ऐसे में हवा की गति न्यूनतम हो जाने से गर्मी का एहसास ज्यादा होने लगा। साथ ही लोगों ने उमस भी महसूस की।

तीन दिन बाद बढ़ेगी तपिश

फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के यूपी के ऊपर से गुजरने के दौरान मामूली राहत भले मिले लेकिन तीन दिन बाद तपिश फिर बढ़ेगी। ऐसे में यूपी का तापमान 44 डिग्री या इसके ऊपर जा सकता है। हवा का रुख दक्षिण पश्चिम होने का भी अंतर पड़ेगा। रेगिस्तानी इलाकों से आने वाली हवा तपिश और बढ़ाएगी।