usne 15 kiye the ma tumhare 24 tukde karwa dalungi Wife threatens husband with Meerut murder case उसने 15 किए थे, मैं तुम्हारे 24 टुकड़े करवा डालूंगी, पत्नी ने पति को दी मेरठ हत्याकांड वाली धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़usne 15 kiye the ma tumhare 24 tukde karwa dalungi Wife threatens husband with Meerut murder case

उसने 15 किए थे, मैं तुम्हारे 24 टुकड़े करवा डालूंगी, पत्नी ने पति को दी मेरठ हत्याकांड वाली धमकी

  • कन्नौज में 20 दिन पहले प्रेमी के साथी भागी एक महिला ने अपने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड की घटना याद दिलाते हुए धमकी दी है कि उसने तो 15 टुकड़े किए थे हम तुम्हारे 24 टुकड़े करवा देंगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, छिबरामऊ (कन्नौज)Fri, 4 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
उसने 15 किए थे, मैं तुम्हारे 24 टुकड़े करवा डालूंगी, पत्नी ने पति को दी मेरठ हत्याकांड वाली धमकी

यूपी के कन्नौज में 20 दिन पहले प्रेमी के साथी भागी एक महिला ने अपने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड की घटना याद दिलाते हुए धमकी दी है कि उसने तो 15 टुकड़े किए थे हम तुम्हारे 24 टुकड़े करवा देंगे। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना छिबरामऊ क्षेत्र स्थित एक गांव की है।

धमकियों से डरे पति ने बताया कि साल 2016 में उसकी शादी हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। 16 मार्च की सुबह करीब पांच बजे पत्नी बच्चों को लेकर बदायूं के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। एक अप्रैल को उसकी बड़ी बेटी ने रात में फोन कर उसे वापस ले जाने की बात कही थी। पीड़ित ने बताया कि बेटी ने यह भी कहा कि मां और उसका प्रेमी उसकी पिटाई करते हैं। बेटी के फोन करने के अगले दिन वह अपनी पत्नी को लेने पहुंच गया।

किसी तरह वह बेटी को तो वहां से निकाल लाया लेकिन पत्नी नहीं आई। दो अप्रैल को पत्नी ने फोन पर धमकी दी कि मेरठ में सौरभ के 15 टुकड़े किए गए थे...मैं तुम्हारे 24 टुकड़े करवाकर मौत के घाट उतरवा दूंगी। अगले दिन कोतवाली में पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।