Anti-Human Trafficking Police Arrests Trafficker with Five Children on Farakka Express फरक्का एक्सप्रेस से बच्चों का तस्कर पकड़ा गया , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAnti-Human Trafficking Police Arrests Trafficker with Five Children on Farakka Express

फरक्का एक्सप्रेस से बच्चों का तस्कर पकड़ा गया

Varanasi News - वाराणसी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने फरक्का एक्सप्रेस के एस-5 कोच से एक तस्कर अब्दुल अजीज शेख को पांच बच्चों के साथ पकड़ा। यह थाने में पहली बार मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी झारखंड से बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
फरक्का एक्सप्रेस से बच्चों का तस्कर पकड़ा गया

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने बुधवार को फरक्का एक्सप्रेस के एस-5 कोच से पांच बच्चों के साथ तस्कर को पकड़ा। प्रकरण में पहली बार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस थाने में केस दर्ज किया। चार साल से खुले थाने में पहली बार कोई मुकदमा दर्ज हुआ है।

इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चक थाना क्षेत्र के नया ग्राम निवासी अब्दुल अजीज शेख है। झारखंड से पांच बच्चों को लेकर दिल्ली ले जा रहा था। वहां पर निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए बंधक बनाकर काम कराया जाता है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के सदस्य भी थे। बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। आरोपी अब्दुल अजीज शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक घनश्याम तिवारी, आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस के सिपाही वैभव त्रिपाठी, मनोज कुमार चौहान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।