आंधी व बारिश के बीच दर्जनों पेड़ टूटकर गिरी
कुंडहित, प्रतिनिधि।गुरुवार की शाम तेज आंधी व गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश के दौरान छिटपुट ओले भी गिरे। इस दौरान चल रही तेज हवाओं के कारण मुख्यालय

आंधी व बारिश के बीच दर्जनों पेड़ टूटकर गिरी कुंडहित, प्रतिनिधि।
गुरुवार की शाम तेज आंधी व गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश के दौरान छिटपुट ओले भी गिरे। इस दौरान चल रही तेज हवाओं के कारण मुख्यालय सहित क्षेत्र में दर्जनों पेड़ टूटकर गिर गई। जहां बरमसिया मोड़ पर पेड़ गिरने दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गई थी। वहीं ग्रामीणों की मदद से सड़क पर गिरी पेड़ को हटाया गया। इधर ईंट कारोबारियों और किसानों को बारिश से नुकसान हुआ है। बेमौसम हो रही बारिश के कारण खलिहानों में रखी गेहूं, सरसों की कटी फसलों को खासा नुकसान हुआ है। वहीं बारिश ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बन रहे बांग्ला ईट कारोबारियों को भी नुकसान पहुंचाया है। बारिश की वजह से बिजली आपुर्ति ठप हो गई। इधर अचानक बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई है। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार अगले 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना बताई जा रही है।
फोटो कुंडहित 01: आंधी के कारण टूटी पेड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।