Car Catches Fire at Chaubepur Toll Plaza Major Damage Estimated at 10 Lakh कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी आग , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCar Catches Fire at Chaubepur Toll Plaza Major Damage Estimated at 10 Lakh

कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी आग

Varanasi News - चौबेपुर टोल प्लाजा पर एक कार मंगलवार को धू-धूकर जल गई। कार सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। टोलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और कार को क्रेन से खींचकर आग बुझाई। घटना में लगभग 10 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 21 Jan 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
कैथी टोल प्लाजा पर कार में लगी आग

चौबेपुर, संवाद। कैथी टोल प्लाजा (चौबेपुर) पर मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे कार धूं-धूंकर जल उठी। कार सवार ने किसी तरह उतरकर जान बचाई। टोल कर्मियों ने क्रेन से कार पीछे खींचकर आग बुझाई। प्लाजा के लेन नंबर 3 और 4 के केबल भी जल गये। इस दौरान करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। टोल प्लाजा मैनेजर के मुताबिक करीब 10 लाख की क्षति हुई है।

दिलदारनगर (गाजीपुर) के अमौरा निवासी दिनेश्वर सिंह कार से लखनऊ गए थे। सोमवार रात वाराणसी पहुंचे और वहीं रुक गए। मंगलवार दोपहर के वक्त कार से वह घर जा रहे थे। कैथी टोल प्लाजा के लेन नंबर 2 से होकर गुजर रहे थे, तभी बोनट से तेज धुआं निकलने लगा। जब तक दिनेश्वर सिंह उतरकर अपना सामान निकालते, कार से तेज लपटें उठने लगीं। टोलकर्मियों ने अग्निशमन उपकरण के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया। असफल रहने पर टोल के क्रेन से जलती कार को पीछे खींच आग बुझाई गई। सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंचे। हालांकि तबतक आग बुझाई जा चुकी थी। टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि आग लगने के समय टोलकर्मी कुछ सामान निकाल कर कार स्वामी की मदद की। अफरातफरी के कारण पूरा टोल प्लाजा टैक्स फ्री कर दिया गया। टोल के लेन नंबर 3 और 4 की केबिन के कम्प्यूटर, फोन सेट आदि जल कर नष्ट हो गया है। कुल लगभग 10 लाख रुपये की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।