बीएड, बीटीसी, एमकॉम, एमए पास कंडक्टर की दावेदार
Varanasi News - वाराणसी में एक रोजगार मेला आयोजित किया गया, जहाँ इंटर पास योग्यता वाली उच्च शिक्षित महिलाएँ रोडवेज बस परिचालक पद के लिए आवेदन कर रही हैं। कुल 392 पदों के लिए 47 ऑफलाइन और 150 ऑनलाइन आवेदन मिले।...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अब इसे बेरोजगारी की मार कहें या कुछ और इंटर पास योग्यता वाले रोडवेज बस परिचालक पद के लिए उच्च शिक्षित महिलाएं भी आवेदनकर्ताओं में शामिल हुईं। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए परिवहन निगम के कैंट बस अड्डा स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को रोजगार मेला लगा। इसमें महिला परिचालकों की संविदा के आधार पर सीधी भर्ती हुई। कुल 392 पदों के सापेक्ष 47 ऑफलाइन और 150 ऑनलाइन (निगम की वेबसाइट पर) आवेदन मिले। इसमें खासी संख्या बीएड, बीटीसी, एमकॉम, एमएससी, एमए, स्नातक पास समेत शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण आवेदकों की रही।
परिचालक पद के लिए न्यूनतम इंटरमीडिएट और कम्प्यूटर में सीसीसी (ट्रिपल सी) कोर्स उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित की गई थी। यह भर्ती एनसीसी (बी प्रमाणपत्र धारक), एनएसएस, भारत स्काउट-गाइड, राज्य पुरस्कार तथा राष्ट्रपति पुरस्कारधारक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी युवतियों और महिलाओं के लिए थी।
क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) परशुराम पांडेय, सेवा प्रबंधक (एसएम) प्रियम श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) सुनील दत्त चौधरी, प्रधान लिपिक राजकपूर सिंह, मंजीत पांडेय की निगरानी में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भर्ती प्रक्रिया चली। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अब प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
मन में बेहतर रोजगार की चाह
बीटीसी और ‘टेट उत्तीर्ण गोलगड्डा निवासी एक युवती ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। परीक्षा दी भी, लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला परिचालक की वेकेंसी निकली तो आवेदन कर दिया। बीएड पास मैदागिन क्षेत्र की एक युवती एक स्कूल में मामूली तनख्वाह पर पढ़ाती हैं। उनका कहना है कि बेहतर रोजगार की आस में परिचालक का फॉर्म भरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।