शिविर में 140 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण
Varanasi News - वाराणसी में ठाकुर राधामाधव लाल ट्रस्ट और हिन्दू सेवा सदन द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में 140 लोगों की आंखों की जांच की गई। 30 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया और 90 को...

वाराणसी। ठाकुर राधामाधव लाल ट्रस्ट और हिन्दू सेवा सदन की ओर से बुधवार को रानीपुर, शीलनगर कॉलोनी (महमूरगंज) में नेत्र जांच शिविर लगा। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद वल्लभ खलको के निर्देशन में लगभग 140 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें से 30 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। वही 90 लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष सचि कुमार साह ने बताया कि अगले हफ्ते से मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन हिन्दू सेवा सदन में किया जाएगा। जहां निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण संग दवा भी दी जाएगी। इस दौरान राजेन्द्र मोहन साह, अनिल रस्तोगी, कौस्तुभ साह, अतुल पांडेय, अतुल अग्रवाल, अजय बिन्द, पप्पू केशरी, कमल तिवारी, राजकुमार वाही मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।