Grand Procession of Lord Mahavir Swami in Varanasi Led by Jain Saints तीर्थंकर की शोभायात्रा की अगुवाई संतों ने की , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsGrand Procession of Lord Mahavir Swami in Varanasi Led by Jain Saints

तीर्थंकर की शोभायात्रा की अगुवाई संतों ने की

Varanasi News - वाराणसी में जैन संतों की अगुवाई में तीर्थंकर महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा बिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर पंचायती जैन मंदिर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
तीर्थंकर की शोभायात्रा की अगुवाई संतों ने की

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता तीर्थंकर महावीर स्वामी की शोभायात्रा गुरुवार को जैन संतों की अगुवाई में निकाली गई। जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी की अष्टधातु की प्रतिमा को गज रथ पर चांदी की नलकी में विराजमान कराया गया। महिलाओं, पुरुषों ने उत्साहपूर्वक इसमें हिस्सेदारी की।

मैदागिन स्थित बिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा की अगुवाई जैन आचार्य विपुल सागर, आचार्य भद्रबाहु सागर, मुनि आदि सागर, जिनदत्त सागर कर रहे थे। नीचीबाग, चौक, ठठेरी बाजार, सोराकुआं होते शोभायात्रा ग्वालदास साहू लेन स्थित पंचायती जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां विश्व शांति के उद्देश्य से 108 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान महावीर की अष्टधातु प्रतिमा का पंचाभिषेक किया गया। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की। समाज के लोगों ने रास्ते में पेयजल, शरबत आदि वितरित किए।

शोभायात्रा में जैन समाज अध्यक्ष आरसी जैन, मुख्य संयोजक और उपाध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन, मंत्री विनोद जैन, प्रमोद बागड़ा, प्रमिला सांवरिया, आशा जैन, राजुल बागड़ा, रजनी जैन, प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन, प्रतीक जैन, सुधीर कुमार पोद्दार, कमल बागड़ा, संरक्षक विनय कुमार जैन, राहुल जैन, भूपेंद्र कुमार जैन, दीपक जैन, डॉ. केके जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन आदि की खास मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।