आईआईटी में एक करोड़ से ज्यादा की हर खरीद की निगरानी
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में अब एक करोड़ रुपये से अधिक की हर खरीद की निगरानी की जाएगी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर इंटीग्रिटी पैक्ट लागू किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने रिटायर आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में एक करोड़ रुपये से ऊपर की हर खरीद अब निगरानी के दायरे में होगी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर आईआईटी में इंटीग्रिटी पैक्ट लागू किया गया है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से संस्थान के लिए दो आईईएम (स्वतंत्र बाह्य मॉनीटर) भी नियुक्त किए गए हैं। शुक्रवार को संस्थान में दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया और निदेशक के साथ उनकी बैठक हुई।
भारत सरकार की तरफ से संस्थानों में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता बनाने के लिए इंटेग्रिटी पैक्ट लागू किया जाता है। आईआईटी बीएचयू ने भी अपने यहां इसे लागू कर लिया है। इसके अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय की तरफ से रिटायर आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव और रिटायर आईपीएस राजीव रंजन वर्मा को आईआईटी का बाह्य मॉनीटर चुना गया है। इंटीग्रिटी पैक्ट के मुताबिक आईआईटी में अब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हर खरीद, ठेका या निर्माण संबंधी कार्यों पर आईईएम की निगरानी होगी। शुक्रवार को निदेशक कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रो. अमित पात्रा ने दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। उच्चाधिकारियों के साथ उनकी बैठक में इंटेग्रिटी पैक्ट के बिंदुओं पर चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।