अस्पतालों का नवीनीकरण अब पांच साल में होगा
Varanasi News - वाराणसी में आईएमए की बैठक में चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। निजी अस्पतालों को हर तीन साल में फायर एनओसी और पांच साल में रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमए के लहुराबीर स्थित कार्यालय में चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। तय हुआ कि निजी अस्पताल को हर तीन साल में फायर एनओसी लेनी होगी। पांच साल में अस्पताल के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना होगा। अब तक यह हर साल कराना होता था।
अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की कमियों को मिल-जुलकर दूर करना होगा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रोहित सिंह ने कहा कि बायोलॉजिकल वेस्ट मैनेजमेंट और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का पांच साल का रजिस्ट्रेशन लेना होगा। संयुक्त निदेशक डॉ. एमपी सिंह और सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने नियमों के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी। अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने आभार जताया। इस दौरान अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अनुराग टंडन, वित्त सचिव डॉ.शैलेंद्र कुमार सिंह, नर्सिंग होम एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ.कुसुम चन्द्रा, सचिव डॉ.अजित सैगल, जेडी मंगला प्रसाद, डॉ.प्रभाकर शुक्ला, डॉ.केवेपी सिंह, डॉ.अनिल ओहरी, डॉ.प्रीति सिंह, डॉ.सीपी सिंह, डॉ.विजय गुप्ता, डॉ.समीर अग्रवाल, डॉ.हेमंत सिंह, डॉ.रितु गर्ग, डॉ.मधु अग्रवाल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।