‘कुम्भ स्नान और कल्पवास से सुधरा स्वास्थ्य
Varanasi News - वाराणसी में एक अध्ययन में बताया गया है कि कुम्भ स्नान और कल्पवास का मानव स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इम्युनिटी बढ़ती है और कई बीमारियों की रोकथाम में मदद...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कुम्भ स्नान और कल्पवास का मानव स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मेडिकल और फार्मा के विशेषज्ञों के एक संयुक्त अध्ययन में इस तथ्य का खुलासा हुआ। फार्मा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक डॉ. वाचस्पति त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इस अध्ययन की विस्तार से जानकारी दी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 पर इस अध्ययन में डॉ. वाचस्पति त्रिपाठी के साथ आईएमएस बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. राणा गोपाल सिंह, डॉ. श्रीपति त्रिपाठ, डॉ. आकांक्षा, आलोक उपाध्याय, अंश सोनकर, दिनेश यादव, ऊषा त्रिपाठी, राज, पूर्णिमा आदि शामिल रहीं। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि कुम्भ स्नान और कल्पवास की जीवन शैली से इम्युनिटी बढ़ती है। इससे ‘गट बायोटा रेस्टोरेशन भी होता है। साथ ही ‘हीट शॉक प्रोटीन भी प्राकृतिक रूप से बनते हैं। इस प्रक्रिया में स्ट्रेसफुल कंडीशन में शरीर की कोशिकाएं एक प्रकार का प्रोटीन निर्माण करती हैं। इनसे कार्डियोवैस्कुलर इम्यूनिटी, कैंसर से बचाव, कोशिकाओं का निर्माण, प्रतिरक्षा प्रणाली वृद्धि, तनाव के प्रति सहनशीलता आदि बढ़ते हैं। इसे कई बीमारियों के रोकथाम में भी लाभदायक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।