Lucknow STF Busts Toll Plaza Revenue Scam Arrests Four Employees मिर्जापुर : टोल प्लाज पर राजस्व चोरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLucknow STF Busts Toll Plaza Revenue Scam Arrests Four Employees

मिर्जापुर : टोल प्लाज पर राजस्व चोरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Varanasi News - -लखनऊ एसटीएफ ने लालगंज थाना के अतरैला राजा टोल प्लाजा पर मारा छापा -टोल

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 22 Jan 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर : टोल प्लाज पर राजस्व चोरी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

-लखनऊ एसटीएफ ने लालगंज थाना के अतरैला राजा टोल प्लाजा पर मारा छापा -टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी अलग साफ्टवेयर बना कर रहे थे गोलमाल

-पकड़े गए आरोपी लालगंज, जौनपुर, प्रयागराज और भदोही के हैं निवासी

-चारों अलग ऐप से वाहनों से प्राप्त होने वाले राजस्व में करते थे चोरी

-प्रदेश के अन्य टोल प्लाजा पर भी हो रही है ऐसे मामले की जांच

मिर्जापुर, संवाददाता। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने टोल प्लाजा पर राजस्व चुराने का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने बुधवार की देर शाम लालगंज थाने के अतरैला राजा टोला प्लाजा पर छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त लालगंज, प्रयागराज, जौनपुर और भदोही निवासी हैं। सभी टोला प्लाजा पर कार्य करते हैं। चारों अलग ऐप से वाहनों से प्राप्त होने वाले राजस्व में चोरी करते थे।

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि लखनऊ एसटीएफ प्रदेशभर के टोला प्लाजा पर अलग साफ्टवेयर से राजस्व चुराने के मामले की जांच कर रही थी। राजस्व वसूली चोरी का मामला लगभग दो वर्षों से चल रहा था। इसी मामले की लखनऊ एसटीएफ जांच कर रही थी। जांच के दौरान एसटीएफ बुधवार को वाराणसी-रीवां मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के अतरैला राजा टोला प्लाजा पर छापेमारी की। इस दौरान पर्ची काटने वाले मशीन में राजस्व चोरी करने का अलग साफ्टवेयर लोड मिला। एसटीएफ ने टोल प्लाजा से जौनपुर जिले के फरीदाबाद सिद्धिकपुर सराय ख्वाजा निवासी आलोक कुमार सिंह, लालगंज के हरदिहां निवासी मनीष मिश्र, प्रयागराज के मेजा के परानीपुर निवासी राजीव कुमार मिश्र और भदोही जिले के ज्ञानपुर के लालानगर निवासी पंकज शुक्ला को धर दबोचा। पकड़े गए चारों अभियुक्त टोला प्लाजा पर कार्य करते हैं। एसटीएफ ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

इनसेट

एएसपी ने दो वर्षों में लगभग 120 करोड़ की क्षति आंकी

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि वाराणसी का आलोक कुमार सिंह साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसी ने प्रदेश के लगभग 41 से अधिक टोल प्लाजा पर राजस्व चोरी करने वाले साफ्टवेयर को अपलोड कराया है। इस ऐप से 50 हजार वसूली होती है तो राजस्व सरकार को मात्र बीस हजार रुपये जाता है। इससे टोल प्लाजा के कर्मियों को तीस हजार रुपये का मुनाफा हो जाता था। एएसपी आपरेशन ने बताया कि दो वर्षों में इस ऐप के माध्यम से लगभग 120 करोड़ रुपये का सरकार को चूना लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।