Special Decoration of Maa Vindhyavasini by Kaseera Community in Varanasi मां विंध्यसाविनी का कसेरा समाज ने किया शृंगार, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSpecial Decoration of Maa Vindhyavasini by Kaseera Community in Varanasi

मां विंध्यसाविनी का कसेरा समाज ने किया शृंगार

Varanasi News - वाराणसी में कसेरा समाज ने शनिवार को मां विन्ध्यवासिनी का विशेष शृंगार किया। इस अवसर पर बधावा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज की महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। शोभायात्रा विंध्याचल मंदिर तक पहुंची,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 14 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
मां विंध्यसाविनी का कसेरा समाज ने किया शृंगार

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता कसेरा समाज की ओर से शनिवार को काशीपुरा स्थित मां विन्ध्यवासिनी का विशेष शृंगार किया गया। इससे पहले काशीपुरा स्थित गंगू का शिवाला से बधावा यात्रा निकाली गई। इसमें समाज की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग शृंगार की सामग्री से सजे थाल थे। 108 महिलाएं गंगाजल से भरे तांबे का कलश भी लिये थीं।

शोभायात्रा बुलानाला, चौक, गोविन्दपुरा, राजादरवाजा होते हुए विंध्याचल मंदिर पहुंची। जुलूस में डमरु दल और शंख दल आकर्षण बने। देर रात मां विंध्यसाविनी की महाआरती के दौरान चारों ओर जयकारा गूंजा। मुख्य अतिथि सूबे के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत संस्था के अध्यक्ष रामजी कसेरा ने विशेष आरती उतारी। इस दौरान महामंत्री घनश्याम कसेरा, विनोद कसेरा, अशोक कसेरा, अरुण कसेरा, अनिल कसेरा, बुद्धलाल कसेरा, श्रीचन्द कसेरा, मुकेश कसेरा, अमित कुमार क्षत्रिय, विवेक कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।