Varanasi Job Fair to Offer Opportunities with UPSRTC and Skill India International Centre रोजगार मेले में आएंगी कई नामी कंपनियां, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Job Fair to Offer Opportunities with UPSRTC and Skill India International Centre

रोजगार मेले में आएंगी कई नामी कंपनियां

Varanasi News - वाराणसी के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई करौंदी में शनिवार को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूपीएसआरटीसी संविदा चालकों की भर्ती करेगा और स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 29 Aug 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेले में आएंगी कई नामी कंपनियां

वाराणसी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से शनिवार को राजकीय आईटीआई करौंदी में बृहद रोजगार मेला लगेगा। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनारस में संविदा चालकों की भर्ती करेगा। चालक के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा आठ पास होना अनिवार्य है। उम्र 23 वर्ष 6 माह से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए और ऊंचाई 5.3 फीट जरूरी है। उप्र के किसी आरटीओ ऑफिस में हैवी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस (दो वर्ष पुराना) होना चाहिए। इसके अलावा रोजगार मेला में भारत सरकार के उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में युवाओं को विदेश में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा जानी मानी कई प्राइवेट कंपनियां भी रोजगार मेले में आएंगी। मेले में शामिल होने से पहले युवा rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। अपने साथ बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता से संबंधित अंकपत्र और प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की दो फोटो लान जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।