बोले काशी असर- स्कूल के बाहर से हटा अतिक्रमण, पुलिस की तैनाती
Varanasi News - वाराणसी में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज के पास नगर निगम की टीम ने दोबारा अतिक्रमण हटवाया। कोतवाली पुलिस को अभियान की जानकारी दी गई और सुरक्षा के लिए एक जवान तैनात किया गया। 'हिन्दुस्तान' अखबार ने इस...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज के आसपास से गुरुवार को नगर निगम की टीम ने दोबारा अतिक्रमण हटवाया। कोतवाली पुलिस को अभियान के पहले और बाद की फोटो सौंपी गई। कोतवाली पुलिस ने स्कूल के पास फिर अतिक्रमण न हो इसके लिए एक जवान की तैनाती भी की है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के बोले काशी मंच पर चार मई के अंक में ‘बेलगाम वाहनों और मनबढ़ों का हो ‘इंतजाम शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद छह मई को नगर निगम ने अभियान चलाया था। कॉलेज के आसपास दोबारा अतिक्रमण हो गया। ‘हिन्दुस्तान ने फॉलोअप करते हुए वस्तुस्थिति को प्रमुखता से छापा।
जिसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नगर निगम की टीम दोबारा पहुंची और अतिक्रमण कर खड़े वाहनों और ठेले खोमचेवालों को खदेड़ा। अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली को दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए पत्र भी लिखा। नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रमुख कर्नल संदीप शर्मा ने कोतवाली थाना प्रभारी को यह पत्र सौंपा। अभियान के बाद शुक्रवार कॉलेज के पास अतिक्रमण नहीं दिखा। इस बारे में प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका तिवारी, ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र दिया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ‘हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद दो बार अभियान चला और अब पुलिस भी तैनात है। इसके लिए हिन्दुस्तान का आभार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।