काठमांठू जा रहे दो विमान बाबतपुर में उतारे गए
Varanasi News - खराब मौसम के कारण रविवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर दो अंतरराष्ट्रीय विमानों को डाइवर्ट किया गया। एयर अरेबिया का विमान अबूधाबी से और एयर इंडिया का विमान दिल्ली से काठमांडू जा रहा था। दोनों विमानों ने मौसम...

बाबतपुर संवाद। खराब मौसम का असर रविवार को विमानों के संचालन पर भी पड़ा। इस दौरान अबूधाबी और दिल्ली से काठमांडू जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर दिए गए। मौसम साफ होने पर लगभग 1.40 घंटे बाद दोनों विमानों ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। एयर अरेबिया एयरलाइंस का विमान संख्या 3एल 043 ने रविवार को अबूधाबी एयरपोर्ट से 173 यात्रियों और दो बच्चों को लेकर काठमांडू के लिये उड़ान भरी। यह विमान दोपहर 2.40 बजे काठमांडू हवाई क्षेत्र में पहुंचकर चक्कर लगाता रहा लेकिन कम दृश्यता का हवाला देकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
इसपर चालक दल ने नजदीकी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क किया। इसके बाद विमान वाराणसी रनवे पर अपराह्न 3.40 बजे उतारा गया। हालांकि यात्री विमान में बैठे रहे। 1.40 घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर शाम 5.20 बजे विमान ने पुन: काठमांडू के लिए उड़ान भरी। इसी तरह एयर इंडिया का विमान संख्या एआई 217 दिल्ली एयरपोर्ट से 151 यात्रियों को लेकर काठमांडू हवाई क्षेत्र में 30 मिनट तक चक्कर लगाता रहा लेकिन लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर अपराह्न 3.17 बजे बाबतपुर रनवे पर उतरा। काठमांडू में मौसम साफ होने पर विमान ने 1.38 घंटे बाद शाम 4.55 बजे काठमांडू के लिये उड़ान भरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।