युवती के अपहरण में शादीशुदा युवक गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी में एक युवक को उसकी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। वह एक युवती के साथ पुणे और मुंबई में डेढ़ महीने तक छिपा रहा। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसे...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहली बीवी के रहते दूसरी शादी करने जा रहे युवक को सिगरा पुलिस ने गुरुवार को आईपी माल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह पुणे और मुंबई में युवती के साथ डेढ़ महीने तक छिपा रहा। गिरफ्तार आरोपी माताकुंड निवासी अकबर उर्फ बबलू को पहली पत्नी से तीन बच्चे भी हैं। इस बीच उसने अपने से आधी से उम्र की लड़की को बहलाकर प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती के पिता ने सिगरा थाने में केस दर्ज कराया था। बताया कि शिवरात्रि पर बेटी मंदिर में दीया जलाने गई थी, फिर नहीं लौटी। इसके बाद से पुलिस तलाश रही थी। इंस्पेक्टर संजय मिश्र ने बताया कि आरोपी गुरुवार को पहली बीवी से मिलने आया था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ युवती भी मिल गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि डेढ़ माह पहले युवती को लेकर पुणे और मुंबई गया था। वहां दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। वह शादी करने की तैयारी में था। वह युवती को इसलिए साथ लाया था कि अधिवक्ता के जरिये कोर्ट से शादी कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।