होली पर आओगी क्या... चकमा दे रही थी मुस्कान, पति की हत्या करके सौरभ के नंबर से देती थी जवाब
- मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति सौरभ को जिस बेहरमी से मौत के घाट उतारा उसे सुनकर कर किसी की रूह कांप गई। हत्या के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के हिमाचल में घूमने चली गई।

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति सौरभ को जिस बेहरमी से मौत के घाट उतारा उसे सुनकर कर किसी की रूह कांप गई। हत्या के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के हिमाचल में घूमने चली गई। पति की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान इत्मिनान से प्रेमी संग मिलकर मौज मस्ती करती रही। सौरभ की हत्या हो गई है? इसकी कानों कान खबर तक किसी को नहीं लगी। मुस्कान इस तरह से पेश आ रही थी जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। मुस्कान ने अपने परिवार और पुलिस को ही नहीं, ननद को भी चकमा दिया था। मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ जब हिमाचल में घूम रही थी तो उसने पति सौरभ के नंबर से अपनी ननद चिंकी से चैटिंग की थी।
खुद सौरभ बनकर चिंकी से होली की पार्टी के बारे में भी पूछा था, ताकि किसी तरह का उस पर शक न जाए। चिंकी ने भाई सौरभ समझकर बेटी पीहू को साथ न लाने के बारे में पूछा था। चैटिंग के दौरान चिंकी ने भाई सौरभ समझकर होली की बधाई भी थी। मुस्कान ने सौरभ बनकर चिंकी से पूछा था कि होली पर घर आओगी क्या? लेकिन बहन चिंकी को पता ही नहीं था कि उसका भाई सौरभ अब इस दुनिया में है ही नहीं। चिंकी को यह भी शक नहीं हुआ कि उससे जो चैटिंग कर रहा है वह उसका भाई सौरभ नहीं बल्कि उसकी कातिल भाभी मुस्कान है। परिवार को जब कुछ संदेह हुआ तो सौरभ के व्हाट्सअप नंबर पर काल की। जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर वालों का शक गहराया। इसके बाद सौरभ की तलाश शुरू की गई।
पति के लंदन जाते ही प्रेमी साहिल के साथ बढ़ाई नजदीकियां
सौरभ ने 10 साल पहले मुस्कान से लवमैरिज की थी। मुस्कान मास्टर कॉलोनी में रहती थी। दोनों के बीच प्यार गहराया तो 2016 में लवमैरिज कर ली। हालांकि सौरभ के परिवार मुस्कान को पसंद नहीं करते थे, इस वजह से दोनों अलग किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। कुछ सालों तक तक सब ठीक चला। लेकिन बाद में झगड़ा शुरू हो गया। 2019 में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। सौरभ मर्चेंट नेवी में थी। बेटी के होने के बाद उसे मर्चेन्ट नेवी की नौकरी छोड़ दी और वह लंदन चला गया। लंदन में उसने एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी शुरू की। यहीं से मुस्कान और सौरभ के बीच दूरियां पैदा हो गईं। इसी बीच मुस्कान की जिंदगी में साहिल आ गया। मुस्कान अपने पहले प्यार यानी सौरभ को भूलती गई और साहिल के प्यार में डूबती चली गई। दोनों का प्यार इतनी गहरा गया कि सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। दोनेां ने नवंबर 2024 में ही सौरभ की हत्या का प्लान तैयार कर लिया था, लेकिन कामयाबती हासिल नहीं हुई थी। फरवरी में भी सौरभ की हत्या की योजना असफल रही, लेकिन मार्च में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी मुस्कान के जन्मदिन पर लंदन से वापस आया था सौरभ
इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में अफसर था। सौरभ काम के सिलसिले में विदेश जाता था। 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में शास्त्री की कोठी निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग हो गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारे में जानकारी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। चार मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश के 10-12 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया और ऊपर से ढक्कन लगा दिया। इसके बाद मुस्कान ने बेटी को मायके छोड़ दिया और प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। मंगलवार को मुस्कान ने अपनी मां को हत्या की बात बताई, जिसके बाद मुस्कान के परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस दौड़ी और घर से ड्रम बरामद किया। सीमेंट और डस्ट का घोल सूख चुका था, इसलिए लाश निकाली नहीं जा सकी।