Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News51st Urs Sharif at Hazrat Kalu Syed Baba s Dargah from May 20-25 with Competitions and Cultural Events
रानीखेत में 20मई से शुरू होगा उर्स समारोह
रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा की मजार पर 51वां उर्स शरीफ 20 मई से शुरू होगा। इस बार उर्स में स्कूलों के छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं और कवि सम्मेलन, सूफियाना कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। समापन 25...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 14 April 2025 12:25 PM

रानीखेत। यहां हज़रत कालू सैयद बाबा की मजार पर 51वां उर्स शरीफ 20 मई से शुरू होगा। उर्स में इस बार विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच तमाम प्रतियोगिताएं भी होंगी। दरगाह में 25 मई की सुबह कुल शरीफ होगा, जबकि शाम पांच बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा। दरगाह के खादिम मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि 20 मई को उर्स शुरू होगा जिसका समापन 25 मई को होगा। उर्स में कवि सम्मेलन मुशायरा, सूफियाना कव्वाली का आयोजन भी होगा। देश भर से कई राज्यों से शायर, कवि और कव्वाल यहां पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।