जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को एएसआई की हरी झंडी
जागेश्वर में मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों को एएसआई से मिली हरी झंडी एक समान दिखेगा जागेश्वर धाम मंदिरों का सौंदर्य

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को एएसआई की हरी झंडी मिल गई है। इससे कार्यदायी संस्था ने राहत की सांस ली है। अब जल्द ही धाम में रुके हुए पहले फेज के निर्माण कार्य पूरे होंगे। साथ ही जागेश्वर में ही स्थिति दंडेश्वर व कुबेर मंदिर का भी सौंदर्यीकरण होगा। जिससे धाम के सभी मंदिरों का सौंदर्य एक सामन दिखाई देगा। सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में छह माह पूर्व एएसआई ने धाम में करीब 146 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। क्योंकि धाम के तीन सौ मीटर के दायरे में जो भी कार्य किए जाने थे उसकी अनुमति कार्यदायी संस्था ने एएसआई से नहीं ली थी। इसके बाद से धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य ठप पड़े हुए थे। मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों में एएसआई की अड़चन अब खत्म हो गई है। कार्यदायी संस्था परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (पीआईयू) के बीच निर्माण कार्य को सहमति बन गई है। अब तक धाम में सौंदर्यीकरण और घंटी लगाने का काम हो पाया है। एक-दो दिन में धाम में रुके हुए शेष कार्यों को पूरा करने के साथ फिनिशिंग की जाएगी। इसके अलावा जागेश्वर धाम के ही दंडेश्वर और कुबेर मंदिर में भी सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। जिससे धाम के सभी मंदिर एक समान दिखाई दें। यह काम होली के बाद शुरू किए जाएंगे।
पहले फेज का कार्य होगा पूरा
जागेश्वर धाम में टेंपल यूटिलिटी के तहत पहले फेज में लाइटिंग से लेकर सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत 75 फीसदी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। फिनिशिंग से लेकर शेष अन्य कार्य भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं, पीआईयू को दूसरे फेज के कार्यों के लिए भी अनुमति मिल चुकी है। संभवत: यह कार्य भी साथ में शुरू कर दिए जाएंगे।
पब्लिक यूटिलिटी के कार्य भी होंगे शुरू
जागेश्वर धाम में पब्लिक यूटिलिटी के तहत होने वाले कार्यों के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने दुकानों, प्राचीन भवनों सहित अन्य के बदले उचित व्यवस्था किए जाने के लिए एनओसी देने से इनकार किया था। लेकिन कार्यदायी संस्था और प्रभावितों के बीच अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है। लोगों को भूमि के बदले भूमि और दुकानें बनाकर दिए जाने पर चर्चा हुई है। जल्द ही पब्लिक यूटिलिटी के कार्य भी शुरू होंगे।
जागेश्वर धाम में एएसआई की अनुमति मिल चुकी है। एक दो दिन में मास्टर प्लान के तहत शेष व अन्य कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। होली के बाद दंडेश्वर और कुबेर मंदिर में भी लाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
प्रदीप बिष्ट, सहायक अभियंता पीआईयू मास्टर प्लान जागेश्वर धाम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।