अल्मोड़ा में ग्राइंडर से कटा मिस्त्री का हाथ
कारखाना बाजार में काम कर रहा था मिस्त्री कारखाना बाजार में काम कर रहा था मिस्त्री कारखाना बाजार में काम कर रहा था मिस्त्री

अल्मोड़ा, संवाददाता। बिहार निवासी एक मिस्त्री का गुरुवार को ग्राइंडर से हाथ कट गया। हाथ कटने पर आनन-फानन में लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के बाद व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया। बिहार निवासी रुस्तम मिस्त्री का काम करता है। गुरुवार को कारखाना बाजार में ग्राइंडर से वह काम कर रहा था। तभी अचानक रुस्तम का हाथ ग्राइंडर की चपेट में आ गया। इससे हाथ में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ऑपरेशन थियेटर में रुस्तम का इलाज किया गया। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अमित सुकोटी ने बताया कि व्यक्ति के हाथ की तीन नशें कट गई थी। ऑपरेशन कर नसों को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा बाहर से व्यक्ति के हाथ में सात टांके लगाए गए हैं। व्यक्ति की हालत अब ठीक है। उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।