सोमेश्वर में सड़क किनारे खड़ी कार धूं-धूं कर जली
सोमेश्वर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में...

सोमेश्वर। सड़क किनारे खड़ी एक कार में एकाएक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के करीब 2:45 बजे सूचना मिली कि थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर कूड़े के ढेर में आग लगी हुई है। इस पर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो आग कूड़े के ढेर में नहीं एक कार में लगी हुई थी। पुलिस टीम ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। बाल्टियों से पानी ढोकर आग बुझाना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि कार पूरी तरह से जल चुकी है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बताया कि जिस स्थान पर कार खडी थी उसके ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे हैं। संभवत: शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से कार में आग लगी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।