Community Protests for Relief After Devastating Natural Disaster in Sookakot आपदा के दस माह बाद भी हालात बदहाल, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCommunity Protests for Relief After Devastating Natural Disaster in Sookakot

आपदा के दस माह बाद भी हालात बदहाल

दैवीय आपदा के कारण सूपाकोट में ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है। पिछले साल आठ मई को आई अतिवृष्टि ने तबाही मचाई थी और अब तक स्थिति जस की तस है। ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं और प्रशासन से मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 11 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
आपदा के दस माह बाद भी हालात बदहाल

दैवीय आपदा से मची तबाही से राहत देने के लिए प्रशासन की हीलाहवाली से लोग परेशान हैं। अब तक देवी आपदा से मिले जख्म जस के तस है। अब सूपाकोट के ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमेश्वर घाटी में आठ मई 2024 को अतिवृष्टि से काफी तबाही मची थी। सूपाकोट के लक्ष्मीपुर स्थित प्राचीन नौला जमीदोज हो गया था। मलबे से ग्रामीणों के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया। जबकि चनौदा, गुरुड़ा, लोद घाटी में जमकर तबाही मची थी। रिटायर्ड असिस्टेंट आडिट आफिसर रमेश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि आपदा को एक साल पूरा होने को हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। गधेरे के पानी से रमेश चन्द्र पाण्डे, धीरज पाण्डे, महेश पाण्डे और देवेन्द्र उप्रेती के घरों को खतरा बना हुआ है। पाण्डे के अनुसार अपने घरों की सुरक्षा और नौले की मरम्मत को प्रशासन और शासन स्तर पर पत्राचार किए। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई ने आपदा कार्य का 1.99 लाख का आगणन तैयार कर डीएम को भेजने की सूचना दी है। अब ग्रामीण सोमवार को डीएम से मुलाकात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।