चिलियानौला और रानीखेत में फूंका पाकिस्तान का पुतला
चिलियानौला और रानीखेत में फूंका पाकिस्तान का पुतला चिलियानौला और रानीखेत में फूंका पाकिस्तान का पुतला चिलियानौला और रानीखेत में फूंका पाकिस्तान का पुतला
रानीखेत, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। गुरुवार को चिलियानौला नागरिक मंच की ओर से पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया तथा हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। रानीखेत में भी कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंक आक्रोश जताया। भारत सरकार से तत्काल पाकिस्तान को सबक सिखाने को कहा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद पनप रहा है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। चिलियानौला में कमलेश बोरा, विनोद टम्टा, नवीन बोरा, हेमू कुवार्बी, नारायण बोरा, रणजीत सिंह बिष्ट, विनोद चंद, किशन सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण जोशी, कल्पना आर्या, रानीखेत में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पंवार, विवि माहरा, गोविंद बिष्ट, कुलदीप कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, नेहा साह माहरा, कल्पना आर्या, हेमंत रौतेला, पंकज जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, पंकज गुरूरानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।