अल्मोड़ा में डीएम ने किया शिशु बाल व किशोरी केंद्र का निरीक्षण
अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडेय ने राजकीय शिशु बाल गृह और महिला कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बच्चों ने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के...
अल्मोड़ा। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को अल्मोड़ा के बख स्थित राजकीय शिशु बाल गृह, राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र और राजकीय बाल गृह किशोरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तय मानकों के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बच्चों ने डीएम से गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षक की मांग की। इस पर डीएम ने मौके पर ही सीईओ को निर्देश दिए कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना या खनन न्यास से यहां विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के शिक्षकों की तैनाती करने को कहा। डीएम ने यहां भोजनालय, डायनिंग हाल, टॉयलेट, डोरमेट्री आदि में साफ सफाई को परखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।