पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया हरियाली संरक्षण का संदेश
रानीखेत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया। रैली में नारे लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और पौधारोपण गतिविधियों का आयोजन किया गया।...
रानीखेत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई, जिसमें बच्चों ने हरा भरा हो हमारा संसार, पेड़ लगाओ दस हज़ार जैसे नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने स्थानीय नागरिकों को हरियाली और पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया। पौधारोपण और गार्डनिंग गतिविधियो का आयोजन किया गया. बच्चों ने पृथ्वी दिवस से संबंधित चित्रकारी और पोस्टकार्ड लेखन गतिविधि में भाग लिया, जिनमें उन्होंने धरती के संरक्षण और प्रेम को रंगों और शब्दों में सजाया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि इन पोस्टकार्डों को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP), दिल्ली कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा, ताकि बच्चों का संदेश वैश्विक मंच पर पहुँच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।