Massive Forest Fires in Manila Region Cause Extensive Damage मानीला में काबू से बाहर हुई जंगल की आग, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMassive Forest Fires in Manila Region Cause Extensive Damage

मानीला में काबू से बाहर हुई जंगल की आग

मानीला क्षेत्र में शनिवार शाम से जंगल में आग लगी हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बारिश के बाद गर्मी बढ़ने से आग विकराल हो गई। स्थानीय ग्राम प्रधान और रेंजर ने आग बुझाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 18 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
मानीला में काबू से बाहर हुई जंगल की आग

मानीला क्षेत्र में शनिवार शाम से जंगल धधक रहे हैं। हालात यह हैं कि आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। इससे काफी बड़ी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बीते दिनों बारिश के बंद होते ही गर्मी फिर से चरम पर है। इसका असर जंगलों की आग में भी दिखाई दे रहा है। शनिवार शाम को मानीला सहित आस-पास के जंगल आग से धधक उठे। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही देर में जंगल का बड़ा हिस्सा लपटों से घिर गया। आग लगने से पुराने पेड़ों के साथ नए काफल, बुरांश और बांज जैसी प्रजाति के छोटे पेड़ जलकर राख हो गए।

जंगल रातभर जलते रहे। रविवार सुबह ग्राम प्रधान प्रशासक भास्करानंद और कैलाश तिवारी ने मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया। जौरासी रेंज के रेंजर उमेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही आग लगने वाले क्षेत्रों में फायर वॉचरों की टीम भेजी जा रही है। आग से जंगलों को बचाने का पूरा प्रयाय किया जा रहा है l क्षेत्रीय लोगों से भी अपील की गई है कि आग लगने की सूचना तुरंत विभाग को देकर सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।