अल्मोड़ा पुलिस ने युवक से बरामद की 8.38 ग्राम स्मैक
अल्मोड़ा की धारानौला चौकी पुलिस ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक युवक से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद की। युवक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी निहाल सिद्दिकी...

अल्मोड़ा। धारानौला चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर पर एक युवक से स्मैक बरामद की है। मंगलवार को धारानौला चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा टीम के साथ लोधिया बैरियर के पास गश्त पर थे। इस दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया। संदिग्धता मिलने पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी ली तो आरोपी की जेब से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम निहाल सिद्दिकी निवासी जोशीखोला राजपुरा बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।