जागेश्वर धाम में शुरू हुआ मास्टर प्लान का सौंदर्यीकरण कार्य
श्री जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत कार्य शुक्रवार से फिर से शुरू हो गया है। पहले चरण में इलुमिनेशन, पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल सौंदर्यीकरण शामिल हैं। कुल कार्य का अनुमानित खर्च 146 करोड़...

श्री जागेश्वर धाम में रुके मास्टर प्लान के कार्य शुक्रवार से फिर से शुरू हो गया है। जल्द ही धाम में पहले फेज के बचे हुए काम पूरे होंगे। इसके बाद दूसरे फेस के कार्यों को शुरू किया जाएगा। जागेश्वर में मास्टर प्लान के कार्य करीब 146 करोड़ रुपये में होने हैं। पहले चरण में जागेश्वर मंदिर परिसर में इलुमिनेश (लाइटिंग), पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल सौंदर्यीकरण शामिल है। लाइटिंग कार्य के लिए करीब 9.97 करोड़ रुपये पिछले साल ही स्वीकृत हो गए थे। आईएनआई कंसल्टेंसी और परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) लोनिवि इस कार्य को करा रही है। करीब एक साल से जागेश्वर मंदिर समूह में इलुमिनेशन कार्य चल रहा है। इलुमिनेशन के लिए प्रत्येक मंदिर के बाहर पटाल के ऊपर एक और पटाल बिछा दिया गया था। लेकिन शिकायत के बाद एएसआई ने काम पर रोक लगा दी थी। लंबे इंतजार के बाद एएसआई ने कार्य को अनुमति दे दी है। इससे शुक्रवार से एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शर्तों के साथ दोबारा मंदिर परिसर में लाइटिंग का काम शुरू होने से कार्यदायी संस्था और कंसल्टेंसी ने भी राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।