अल्मोड़ा में पेयजल व्यवस्था को सुधारने की मांग
अल्मोड़ा में सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक हुई। कर्मचारियों ने बिजली की दरों में 5.62 फीसदी की बढ़ोत्तरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में सुधार और अन्य मुद्दों पर भी...
अल्मोड़ा, संवाददाता। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बिजली की दर में बढ़ोत्तरी पर नाराजगी जताई। बिलों में बढ़ोत्तरी नहीं करने, नगर की पेयजल व्यवस्था को सुधारने आदि की मांग की। शनिवार को नगर नगर निगम सभागार में हुई सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों की बैठक में सदस्यों ने कहा कि बिजली बिलों में 5.62 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। जो कि लोगों के हित में नहीं है। कोसी नदी में बारिश के समय सिल्ट आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। वहीं, पानी की पाइप लाइनों के नालियों से गुजरने से पेयजल के दूषित होने की भी संभावना रहती है। सदस्यों ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी नहीं करने, कोसी में पानी आने वाली जगहों पर तटबंध बनाने, नालियों से जानी वाली पाइप लाइनों को बदलने, हवाई टैंक बनाकर पेयजल वितरित करने, बाजार में बैठने के लिए बैंच लगाने, भैरव मंदिर के पास बनी पार्किंग के संचालन आदि की मांग की। यहां एमएस मटेला, महेश चंद्र आर्या, पीएस मेहरा, रविंद्र जोशी, दिवान सिहं, अमर सिंह कार्की, गंगा सिंह, शेष राम, हरीश लाल, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, एमडी काण्डपाल, एनसी जोशी, गणेश सिंह बिष्ट, सीएस सिराड़ी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।