Police Arrests Man with 14 Cases of Illegal Liquor in Bageshwar 14 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPolice Arrests Man with 14 Cases of Illegal Liquor in Bageshwar

14 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वर में नशामुक्ति के प्रयासों में पुलिस को एक और सफलता मिली। चेकिंग के दौरान 14 पेटी शराब के साथ 48 वर्षीय मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 13 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
14 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बागेश्वर, संवाददाता नशामुक्त बागेश्वर बनाने की पहल में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने 14 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा।

कोतवाली पुलिस शनिवार की शाम को बिलौना क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान समण मंदिर पुल के पास एक वाहन संख्या यूके-02- सीए- 0770 की चेकिंग की गई। वाहन में 19 पेटी शराब पकड़ी गई। आरोपी 48 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र गोविंद्र सिंह निवासी देवी मंदिर मल्ला बिलौना को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया और कोतवाली ले आए। वहां उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल कैलाश नेगी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।