यूसीसी पंजीकरण के लिए लगाया शिविर
गरुड़ तहसील क्षेत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए गांव-गांव शिविर लगाए जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा के अनुसार, इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को पंजीकरण की...

गरुड़। तहसील क्षेत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पंजीकरण कराने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यूसीसी के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। अब तक गरुड़ तहसील के विभिन्न गांवों में आयोजित शिविरों में 108 लोगों का यूसीसी पंजीकरण किया गया है। अमस्यारी, जिजोली, मल्लाडोबा, कौसानी, मन्यूड़ा, बिमौला, घेटी, जिनखोला, दर्शानी, बिनखोली, कोटुली, धैना, बूंगा, जिनखोला, छत्यानी आदि गांवों में शिविर लगाकर पंजीकरण किए गए। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यूसीसी के तहत अपने अधिकारों और लाभों के बारे में जागरूक करने और उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के लिए की जा रही है। इस दौरान मनोज जोशी, नारायण सिंह किरमोलिया, देवेंद्र गुसाई, चंदन गिरी, अंकित बिष्ट, मुकेश कंसेरी, राम चंद्र सिंह, तनुज अवस्थी, ललिता गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।