पुरष्कार वितरण के साथ बैशाखी मेला संपन्न
पुरष्कार वितरण के साथ बैशाखी मेला संपन्न पुरष्कार वितरण के साथ बैशाखी मेला संपन्न पुरष्कार वितरण के साथ बैशाखी मेला संपन्न

कर्णप्रयाग में आयोजित तीन दिवसीय बैसाखी धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं विकास सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरष्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान चमोली पुलिस की ओर से साइबर क्राइम जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए गए। वहीं, सुबह उमा माहेश्वर आश्रम से दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में युवाओं तथा महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही बॉलीवाल, कैरम, बैटमिंटन, रन एंड फन, कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को नगर पालिका की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गणेश शाह, पंकज सती, विनोद बरमोला, नितिन सती सहित सभाषद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।