Three-Day Workshop on Wall Magazine Creation and Management Begins in Gauchar दीवार पत्रिका को लेकर कार्यशाला, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsThree-Day Workshop on Wall Magazine Creation and Management Begins in Gauchar

दीवार पत्रिका को लेकर कार्यशाला

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में दीवार पत्रिका निर्माण एवं प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला में 40 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 18 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
दीवार पत्रिका को लेकर कार्यशाला

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में दीवार पत्रिका निर्माण एवं प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में जिले के 40 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं l कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि दीवार पत्रिका की शुरुआत 2014 में हुई थी जिसे बाद में कई विद्यालयों द्वारा प्रारंभ किया गया l यह एक रचनात्मक पहल है l जो बच्चों को खुद करके सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। जनपद चमोली में यह कार्यक्रम नवाचारी योजना के रूप में पहली बार किया जा रहा है l कार्यक्रम की सहसमन्वयक सुमन भट्ट ने कहा कि कार्यक्रम में पत्रिका के निर्माण पर सैद्धांतिक चर्चा होगी और शेष दो दिन दीवार पत्रिका का निर्माण शिक्षकों द्वारा किया जाएगा l कार्यशाला में जीआईसी कार्कीनगर पिथौरागढ़ से अध्यापक हेमचंद्र पाठक, जूनियर हाईस्कूल पिंगलो बागेश्वर से सुरेश सती, कमलेश मिश्र, राजेंद्र मैखुरी, डॉ. गजपाल राज, योगेंद्र सिंह, मुकेश नेगी, आरती, सुमन रानी, सुषमा आर्य, शशिकांत प्रभा, दिनेश कुमार, संदीप पुरोहित, अनिल कुमार, राकेश गुसाई, नरेंद्र भंडारी, मनोज कुमार, श्वेता रावत, अनुकंपा, विनीता, मनोज भट्ट, बबीता नेगी, अल्का शाह, जया चौधरी, शिवराज सिंह ,उमेश नौटियाल ,विजय कुमार, कविता सती , रमारानी ,प्रदीप सिंह कल्पेश्वरी देवी, प्रीति बिष्ट ,सीमा नौटियाल, उषा नेगी, संतोष गुसाईं, अंजना नेगी, पंकज कुमार, योगेश पाल, रजनी पुंडीर, रमेश निराला, मुकेश नेगी, बबली सेजवाल, कुंवर बिष्ट, मोहित देवराडी, पवन गौड़, अमित गड़िया, गौरव जोशी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।