पूर्व की तरह शटल सेवा संचालित करने की मांग
टनकपुर। बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी यूनियन संचालन समिति ने ठूलीगाड़-भैरव मंदिर मार्ग पर पूर्व की भांति शटल पूर्व की तरह शटल सेवा संचालित करने की

बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी यूनियन संचालन समिति ने ठूलीगाड़-भैरव मंदिर मार्ग पर पूर्व की भांति शटल सेवा के तहत टैक्सी जीप संचालित करने की मांग की है। इस बाबत एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। समिति के संरक्षक गणेश महर के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मेले के दौरान ठुलीगाढ़-भैरव मंदिर मार्ग में मेला मजिस्ट्रेट और जिला पंचायत ने 75 गाड़ियों का संचालन निर्धारित किया गया था। वर्तमान समय में 250-300 टैक्सिया टनकपुर से भैरव मंदिर तक संचालित हो रही है। जिससे भैरव मंदिर मार्ग में अव्यवस्था के साथ ही दुर्घटना का भी भय बना हुआ है।
ज्ञापन में अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह महर, हरीश सिंह, रवि महर के हस्ताक्षर हैं। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।