मंच-तामली सड़क में ब्रेक फेल होने से पलटा डम्पर
चम्पावत। जिले के सीमांत मंच तामली सड़क में एक डम्पर के ब्रेक फेल होने से वह सड़क में पलट गया। जिससे सड़क में दोनों ओर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। प

चम्पावत। जिले के सीमांत मंच तामली सड़क में एक डम्पर के ब्रेक फेल होने से वह सड़क में पलट गया। जिससे सड़क में दोनों ओर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार डंपर वाहन संख्या यूके 16 सीए 5353 डामरीकरण का सामान लेकर मंच स्थिति हरम के प्लांट में जा रहा था। अचानक खोकिया के समीप वाहन के ब्रेक फेल हो गए और डंपर बीच सड़क में पलट गया। जिससे मंच तामली सड़क में जाम लग गया। लोक निर्माण विभाग की ओर से डंपर को जेसीबी मशीन से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सड़क बंद है और मशीन से बाइक के लिए हल्का रास्ता बनाया गया और बाइक सवार के लिए सड़क खुला हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।