मत्स्य पालकों ने लोन के लिए आवेदन किया
चम्पावत। मत्स्य विभाग ने पाटन पाटनी गांव में एनएफडीपी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन शिविर कामत्स्य पालकों ने लोन के लिए आवेदन कियामत्स्य पालकों ने लोन

चम्पावत। मत्स्य विभाग ने पाटन पाटनी गांव में एनएफडीपी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मत्स्य पालकों ने लोन के लिए आवेदन किया। मत्स्य विभाग ने बुधवार को लोहाघाट के पाटन पाटनी गांव में ऋण आवेदन शिविर लगाया। जिला मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि राष्ट्रीय मात्स्यिकी डिजिटल प्लेटफार्म के तहत मत्स्यजीवी सहकारी समितियों एवं व्यक्तिगत मत्स्य पालकों ने ऑनलाइन आवेदन किया। बताया कि दिव्यार्थ मत्स्यजीवी सहकारी समिति पाटन पाटनी ने 1.50 लाख, गंगनाथ बाबा मत्स्यजीवी सहकारी समिति ढटीगांव ने एक लाख और व्यक्तिगत में तरुण विश्वकर्मा ने एक लाख व प्रभात पुष्पक पचौली ने 50 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन किया।
शिविर संचालन में मत्स्य निरीक्षक करुणकांत यादव, सहकारी बैंक के प्रतिनिधि चंद्र शेखर गड़कोटी एवं हरीश कार्की, सीएससी संचालक हरी सिंह ने सहयोग दिया। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।