Mahadangal Tournament Concludes in Banbasa with Women s Wrestling Highlights महादंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMahadangal Tournament Concludes in Banbasa with Women s Wrestling Highlights

महादंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

बनबसा में पांच दिनी महादंगल प्रतियोगिता का समापन हुआ। महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भारत, भूटान और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया। अंतिम दिन कई मुकाबले हुए, जिसमें सोनू थापा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 27 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
महादंगल में महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

बनबसा में पांच दिनी महादंगल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन पर महिला पहलवानों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता में भूटान और नेपाल के अलावा भारत के कई राज्यों के पुरुष और महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर बनबसा में महादंगल प्रतियोगिता हुई। अंतिम दिन के पहले मुकाबले में सोनू थापा पहलवान व टाइगर पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। शास्त्री पहलवान ने बाबा बजरंगी, बाबर अजमेर ने मुन्ना पहलवान, सोनू थापा ने भूरा पहलवान, बौना पहलवान ने अली पहलवान को हराया। महिलाओं में नमृता थापा ने आकांशा पहलवान को हराया। यहां मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, हेमा जोशी, नोडल अधिकारी केदार बृजवाल, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, सीओ शिवराज सिंह राणा, हरीश भट्ट, भानी चंद, सुनीता मुरारी, देवेंद्र ठाकुर, विमला बिष्ट, रुकमणी उनियाल, भूपेंद्र बोरा, संजीत सिंह, देवेंद्र चौहान, अशोक पाल, हरिओम शेट्टी, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।