पाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला शुरू हुई
--महत्वपूर्ण फोटो सहित--पाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला शुरू हुईपाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला शुरू हुईपाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला शुरू हुईपाटी में ग्र

पाटी। पाटी में ग्रीष्मकालीन रामलीला शुरू हो गई है। शुभारंभ तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा और जीआईसी पाटी के प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी ने किया। पहले दिन राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया। बुधवार को आदर्श रामलीला कमेटी पाटी जौलाड़ी के तत्वावधान में रामलीला शुरू हुई। कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लडवाल ने बताया कि पहले दिन नटी सूत्रधार संवाद, रावण का वर मांगना और राम जन्म तक की लीला का मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि राम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न और सीता का किरदार बालिकाएं निभा रही हैं। बताया कि रामलीला का आयोजन छह मई तक होगा। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। निर्देशन महेश गहतोड़ी और सुरेश भट्ट कर रहे हैं। आयोजन में जगदीश टकवाल, तेज सिंह बिष्ट, गोपेश पचौली, महेश जोशी, दीप जोशी, पीतांबर गहतोड़ी, गोकुलानंद भट्ट, सतीश जोशी, आनंद मेहता, प्रयाग उपाध्याय ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।